Virat Kohli's mesmerising knock of 77 not out off 46 balls in the third T20I against England drew applause from actor Ranveer Singh and former cricketers. Kohli's innings helped India score 156 for 6 after being asked to bat first by England captain Eoin Morgan at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। विराट ने मैच में टीम की बॉडी लैंग्वेज पर भी सवाल उठाए।
#HardikPandya #ViratKohli #INDvsENG